सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Do not get confused when you see saffron, always remember that Ravana came only after wearing saffron to kill Mother Sita, start judging the person by his past conduct and deeds rather than the clothes worn by him

भगवा देख भ्रमित मत हो जाइएगा, सदैव याद रखिएगा माता सीता का हरण करने रावण भी भगवा धारण करके ही आया था,  व्यक्ति के पूर्व के आचरण तथा कर्मों से उसको आंकना शुरू कीजिए ना कि उसके द्वारा धारण किए गए वस्त्रों व् उसके आडंबर से

चलिए अब भविष्य में भारतीय राजनीति की दिशा समझने का प्रयत्न करते हैं, 2019 के लोकसभा चुनावों से यह स्पष्ट हो चुका है की भविष्य की राजनीति में शांतिदूतों का वोट सेक्युलरिज्म के नाम पर अन्य पार्टियों को जाने के बदले अब सीधे ओवैसी को जाएगा क्योंकि वह उसे अपना मानते हैं, वे अबतक एक सधी हुई रणनीति के अंतर्गत सोच समझकर हिंदू हितों की बात करने वाली पार्टी को सत्ता से दूर रखने हेतु तथाकथित सेकुलर पार्टियों को वोट डालते आए हैं, किंतु वे अबतक ऐसा केवल इसलिए करते आ रहे थे क्यूंकि उनके पास तब उनकी अपनी वास्तविक विचारधारा को मूर्त रूप देने हेतु किसी राजनितिक दल का विकल्प नहीं था, किंतु आज वह विकल्प उनके पास ओवैसी के रूप में उपलब्ध है, अतः वे अब प्रोक्सी के माध्यम से सत्ता में भागीदारी नहीं बल्कि स्वयं सीधे सत्ता अपने हाथ में लेने हेतु और अपना मजहबी एजेंडा पूरे देश पर इंप्लीमेंट करने हेतु आगे बढ़ेंगे,

ऐसी परिस्थिति में सर्वाधिक राजनीतिक हानी देश में सेक्युलरिज्म के नामपर अपनी दुकानें चलाते आ रहे राजनीतिक दलों को होगी, और तब अपना अस्तित्व बचाने हेतु उनके पास कोर हिन्दू वोट को साधने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा, किन्तु अबतक सेक्युलरिज़्म के नाम पर हिंदुओं के प्रति द्वेष, घृणा, हिकारत और सौतेला व्यवहार अपने आचरण व् वक्तव्यों से उजागर करने बाद कोर हिंदुत्व वोटबैंक उनपर भरोसा तो करने से रहा, किन्तु क्योंकि राजनीति गहरी जोड़तोड़, कूटनीति और छल और चालों का खेल है अतः सबसे उपयुक्त चाल खेली जाएगी ,  जिसमे वे अपनी प्रमुख सेक्युलर पार्टियों से अलग होकर नए राजनीतिक दलों का निर्माण कर रुख करेंगे सीधे हिंदू वोटबैंक को अपनी तरफ आकर्षित करने का, 

परंतु क्योंकि हिंदुओं का एक बड़ा वर्ग अब भाजपा की तरफ झुक चुका है इसीलिए भगवा प्रतीकों को ग्लोरिफाई करती नई प्रो भगवा-प्रो हिंदुत्व वाली पार्टियां बनाई जाएंगी जिनके द्वारा बड़ी-बड़ी आक्रामक प्रचंड हिंदुत्व की बातें की जाएंगी जिससे कि किसी भी प्रकार एकजुट हो चुका हिंदुओं का वोटबैंक बांटा जा सके, 

जहां हिंदू वोटबैंक बटा सत्ता बीजेपी के हाथ से चली जाएगी और फिर पुरानी सेकुलर पार्टियां एकमुश्त और एकजुट वोट बैंक वाले ओवैसी तथा अपने द्वारा प्लांट की गई नई प्रचंड हिंदुत्व की बात करने वाली फर्जी भगवा पार्टी के माध्यम से पुनः सत्ता पर काबिज हो जाएगी, और तब शांतिदूत ओवैसी के माध्यम से सत्ता में सीधे भागीदार होंगे, और जहां शांतिदूत सत्ता में होते हैं वहां  अन्य धर्म, पंथ, सम्प्रदाय के संग क्या होता है यह जानना हो तो पारसियों का इतिहास देख लीजिए, अफ़ग़ानिस्तान के बौद्धों का इतिहास पढ़ लीजिये, वह भी न करना हो तो यज़ीदियों के विषय मे पढ़िए वह भी न करना हो तो कश्मीर घाटी, मीरपुर, मोपला, नोआखली, कैराना, कांदला के हिंदुओं के विषय मे पढ़ लीजिये अथवा एक बार दृष्टि पाकिस्तान व् बंगलादेश में हिंदुओं, सिखों व् ईसाइयों की वर्तमान हालत पर डाल लीजिये।

आज आपको अपने सिरों पर भगवा पगड़ी पहना यह जो कांग्रेस का असंतुष्ट g-23 जमावड़ा दिखा था ना, आने वाले समय में इसी g-23 के जमावड़े में कई कांग्रेस पार्टी के युवा असंतुष्ट नेता सम्मिलित होंगे, और अगले लोकसभा चुनावों में किसी भी प्रकार हिंदू वोट बैंक को बांट कर सत्ता हथियाने की अपनी रणनीति की जमीन तैयार करना शुरू करेंगे।

याद रखिएगा राजनीति में अकारण कुछ नही किया जाता और पंजाब में अकालीयों का प्रभाव कम करने हेतु एक आक्रामक खलिस्तानी आंदोलन कांग्रेस ने ही आरम्भ किया था, तथा 2014 दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बिना शर्त समर्थन देकर सत्ता में बैठाने वाली भी कांग्रेसी ही थी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हल्दी के हैं कई फायदे, बेहतर निखार के लिए जानें कैसे करना है इसे यू BY वनिता कासनियां पंजाब जानें स्किन निखार लाने में कैसे मददगार है हल्दीस्किन के लिए हल्दी है फायदेमंद; Image Credits: istockस्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में हल्दी एक बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है. दरअसल, इसमें कई ऐसी एंटी प्रॉपर्टीज मौजदू होती हैं, जो स्किन से जुड़ी काफी परेशानियों को दूर कर सकती हैं. खास बात है कि ये आसानी से उपलब्ध होने वाली चीज है. इसके इस्तेमाल के कारण स्किन पर निखार पाया जा सकता है. आज हम आपको हल्दी के फायदे बताएंगे और इसे स्किन के लिए कैसे इस्तेमाल में लेना है, ये भी बताएंगे.हल्दी से स्किन की कई परेशानियां खत्म की जा सकती हैंहल्दी से बने इन प्रोडक्ट्स को चुनेंहल्दी के फायदेस्किन के लिए हल्दी काफी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लामेट्री कॉम्पोनेंट्स मौजूद होते हैं. ये स्किन पर आने वाले एक्ने, एक्ने स्कार्स और सनबर्न जैसी परेशानियों को खत्म करने की क्षमता रखी है. ये एक लाइटनिंग एजेंट की तरह काम करती है और स्किन पर आए डार्क सर्कल्स को भी खत्म कर सकती है. इतना ही नहीं इसकी मदद से बल्ड सर्कुलेशन भी बेहतर बनता है. ये स्किन हाइड्रेट और पोषण भी देती है और ये ऑयली स्किन के लिए भी बेस्ट है.हल्दी का कैसे करें इस्तेमाल?1. एक्सफोलिएटर की तरहआप थोड़े बेसन में हल्दी को मिलाकर इसे एक स्क्रब की तरह यूज कर सकते हैं. इससे डेड सेल्स खत्म होंगे और स्किन पर निखार आएगा.2. क्लींजर की तरहआप चावल के आटे के साथ हल्दी को मिलाकर इसे एक क्लींजर के तौर पर यूज कर सकते हैं. इसमें दूध या दही मिलाना और भी बेस्ट रहेगा.T3. ग्लोइंग एजेंट की तरहअगर इसे ग्लोइंग एजेंट की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हल्दी में शहद को मिलाएं. शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करेगा, वहीं हल्दी ब्राइटनेस लाएगी. इन दोनों का फेस पैक काफी असरदार रहेगा.हल्दी का यूज स्किन के लिए है बेस्ट4. एक्ने को करें दूरस्किन को एक्ने से बचाने के लिए हल्दी, नींबू का रस और शहद को मिलाकर फेस पर लगाएं. अब इसे हल्के गर्म पानी से धोएं.5. नाइट क्रीम की तरह यूज करेंरात में हल्दी को चेहरे पर लगाने के लिए इसे दूध के साथ मिलाएं और फेस पर लगाएं. इस मास्क को तब तक चेहरे पर लगाए रखें, जब तक यह सूख न जाए. सुबह इस मास्क को क्लींजर की मदद से हटाएं.

हल्दी के हैं कई फायदे, बेहतर निखार के लिए जानें कैसे करना है इसे यू By वनिता कासनियां पंजाब जानें स्किन निखार लाने में कैसे मददगार है हल्दी स्किन के लिए हल्दी है फायदेमंद;ĺ स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करने में हल्दी एक बेस्ट ऑप्शन मानी जाती है. दरअसल, इसमें कई ऐसी एंटी प्रॉपर्टीज मौजदू होती हैं, जो स्किन से जुड़ी काफी परेशानियों को दूर कर सकती हैं. खास बात है कि ये आसानी से उपलब्ध होने वाली चीज है. इसके इस्तेमाल के कारण स्किन पर निखार पाया जा सकता है. आज हम आपको हल्दी के फायदे बताएंगे और इसे स्किन के लिए कैसे इस्तेमाल में लेना है, ये भी बताएंगे. हल्दी से स्किन की कई परेशानियां खत्म की जा सकती हैं हल्दी से बने इन प्रोडक्ट्स को चुनें हल्दी के फायदे स्किन के लिए हल्दी काफी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें कई एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लामेट्री कॉम्पोनेंट्स मौजूद होते हैं. ये स्किन पर आने वाले एक्ने, एक्ने स्कार्स और सनबर्न जैसी परेशानियों को खत्म करने की क्षमता रखी है. ये एक लाइटनिंग एजेंट की तरह काम करती है और स्किन पर आए डार्क सर्कल्स को भी खत्म कर सकती है. इतना ही नहीं इसकी मदद से बल्ड सर्कुले...

Turmeric is one of the many benefits | Learn the benefits and medicinal properties of turmeric | Haldi ke fayde or nuksaan Hindi me | Haldi Benefits in Hindi | Names of turmeric in different languages ​​| Benefits of Turmeric | Names of Tu

ਬਲਾੱਗ By Vnita Kasnia Punjab ਭਾਸ਼ਾ PDF ਡਾ .ਨਲੋਡ ਕਰੋ ਦੇਖੋ ਸੰਪਾਦਿਤ ਕਰੋ "ਬਲੌਗਰ" ਇੱਥੇ ਰੀਡਾਇਰੈਕਟ ਕਰਦਾ ਹੈ. ਗੂਗਲ ਸੇਵਾ ਲਈ,  ਬਲੌਗਰ (ਸੇਵਾ) ਵੇਖੋ  . ਹੋਰ ਉਪਯੋਗਾਂ ਲਈ,  ਬਲੌਗ  ਵੇਖੋ  (ਨਿਰਾਸ਼ਾ)  . ਇੱਕ  ਬਲਾੱਗ  ( "  ਵੈਬਲੌਗ  " ਦੀ ਇੱਕ  ਛਾਂਟੀ  )  [1]  ਇੱਕ ਵਿਚਾਰ ਵਟਾਂਦਰੇ ਜਾਂ ਜਾਣਕਾਰੀ ਵਾਲੀ  ਵੈਬਸਾਈਟ  ਹੈ ਜੋ  ਵਰਲਡ ਵਾਈਡ ਵੈੱਬ  'ਤੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ਤ ਕੀਤੀ ਜਾਂਦੀ ਹੈ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਵੱਖਰੇ, ਅਕਸਰ ਗੈਰ ਰਸਮੀ ਡਾਇਰੀ ਸ਼ੈਲੀ ਦੇ ਪਾਠ ਇੰਦਰਾਜ਼ ਹੁੰਦੇ ਹਨ (ਪੋਸਟਾਂ). ਪੋਸਟਾਂ ਆਮ ਤੌਰ 'ਤੇ  ਰਿਵਰਸ ਕ੍ਰੋਨੋਲੋਜੀਕਲ ਕ੍ਰਮ  ਵਿੱਚ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਤ ਹੁੰਦੀਆਂ ਹਨ , ਤਾਂ ਜੋ ਤਾਜ਼ਾ ਪੋਸਟ ਸਭ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ,  ਵੈੱਬ ਪੇਜ  ਦੇ ਸਿਖਰ' ਤੇ ਦਿਖਾਈ ਦੇਵੇ . 2009 ਤੱਕ, ਬਲੌਗ ਆਮ ਤੌਰ 'ਤੇ ਇਕੱਲੇ ਵਿਅਕਤੀ ਦਾ ਕੰਮ ਹੁੰਦੇ ਸਨ,  [  ਹਵਾਲਾ ਲੋੜੀਂਦਾ  ] ਕਦੇ-ਕਦਾਈਂ ਇੱਕ ਛੋਟੇ ਸਮੂਹ ਦਾ, ਅਤੇ ਅਕਸਰ ਇੱਕ ਇੱਕਲੇ ਵਿਸ਼ੇ ਜਾਂ ਵਿਸ਼ੇ ਨੂੰ ਸ਼ਾਮਲ ਕਰਦਾ. 2010 ਦੇ ਦਹਾਕੇ ਵਿੱਚ, "ਮਲਟੀ-ਲੇਖਕ ਬਲੌਗ" (ਐਮਏਬੀਜ਼) ਉਭਰ ਕੇ ਸਾਹਮਣੇ ਆਏ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਮਲਟੀਪਲ ਲੇਖਕਾਂ ਦੀ ਲਿਖਤ ਅਤੇ ਕਈ ਵਾਰ ਪੇਸ਼ੇਵਰ ਤੌਰ ਤੇ...

(इलायची खाने के फायदे)

मेन्ू य स्वस्थ और संतोषजनक विशेषताएं और विशेषताएं ग्रूमिंग कुशल और पराक्रमी देश कोविड मेड रात को खाने से पहले खाने के 7 फायदे, आयुर्वेदाचार्य प्रेग्नेंसी में प्रेग्नेंसी के कारण खराब हो सकता है I By वनिता कासनियां पंजाब ? इमल्शन (इलायची) न होने की वजह से यह खराब हो सकता है।  विटामिन के तापमान में पर्याप्त मात्रा में विटामिन जैसे- जैसे तापमान, तापमान, विटामिन, 6, ​​मौसम, मौसम, मौसम, विटामिन विटामिन विटामिन सी, विटामिन विटामिन विटामिन, मिनरल्स आदि।  इस तरह के साथ के साथ दुगना के साथ के साथ के साथ के साथ संभव हो सकता है।  ...  जी हां, इस लेख है।  ️ आपको️️️️️️️ है हैं हैं हैं पर सेहत है है हैं पर है है है है है हएम है पर आयुर्विज्ञान आयुर्वेद आयुर्वेद जड़ी बूटी क्लिनिक शकरपुर, लक्ष्मी नगर के आयुर्वेदाचार्य डॉ एम मुफिक (आयुर्वेदाचार्य डॉ. एम मुफिक) से भी बात की।  आगे है... मुखth-kir पr प ranirahair की होती हैं हैं हैं हैं ह ह ह ray हैं हैं हैं  हैं  ह kasak आम होती है है है लोग लोग छोटी छोटी छोटी छोटी छोटी छोटी छोटी के भी भी भी भी भी भी भी भी भी भी...