❤❤ Auspicious Amritvela Yoga ❤❤Today, in the auspicious Amritvela of Satguru, we all souls will contribute to the world peace in an organized way - all the souls of the world, all the living world, flora and fauna
❤❤ शुभ अमृतवेला योग ❤❤ By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब आज सतगुरुवार की शुभ अमृतवेला में , हम सभी आत्माएँ संगठित रूप में विश्व शान्ति के लिए योगदान करेंगी -- विश्व की सभी आत्माएँ , समस्त प्राणी जगत , वनस्पति जगत तथा सम्पूर्ण सृष्टि की शान्ति तथा शुद्धि के लिए शुभकामना तथा शुभभावना का योगदान देंगे। मैं शुद्ध पवित्र आत्मा शान्ति सागर की संतान हूँ ---अपने पिता परमात्मा से शान्ति की शक्ति लेकर सभी को सकाश दे रही हूँ--- आज इस भयंकर महामारी की विनाश लीला देख मनुष्य त्राहि-त्राहि कर रहे हैं -- चारों ओर दुख अशांति का वातावरण व्यापत है ---मैं आत्मा विश्व की सभी दुखी , अशांत , रोग- पीड़ित , अभाव ग्रस्त आत्माओं को शक्ति और शांति की सकाश दे रही हूँ --- मैं सच्ची परमात्म सहयोगी , विश्व सेवाधारी आत्मा हूँ-- मनसा सकाश द्वारा स्वयं को तथा सर्व को कर्म बंधन से मुक्त करने की सेवा कर रही हूँ । शान्ति के अक्षयपात्र शिवपिता मुझ बिंदुरूप आत्मा पर शान्ति की शक्तिशाली किरणें प्रवाहित कर रहे हैं ---- वही किरणें मुझ आत्मा के द्वारा सारे विश्व में फैल रही हैं--- मै...