❤❤ Auspicious Amritvela Yoga ❤❤Today, in the auspicious Amritvela of Satguru, we all souls will contribute to the world peace in an organized way - all the souls of the world, all the living world, flora and fauna
❤❤ शुभ अमृतवेला योग ❤❤
By समाजसेवी वनिता कासनियां पंजाब
आज सतगुरुवार की शुभ अमृतवेला में , हम सभी आत्माएँ संगठित रूप में विश्व शान्ति के लिए योगदान करेंगी -- विश्व की सभी आत्माएँ , समस्त प्राणी जगत , वनस्पति जगत तथा सम्पूर्ण सृष्टि की शान्ति तथा शुद्धि के लिए शुभकामना तथा शुभभावना का योगदान देंगे।
मैं शुद्ध पवित्र आत्मा शान्ति सागर की संतान हूँ ---अपने पिता परमात्मा से शान्ति की शक्ति लेकर सभी को सकाश दे रही हूँ--- आज इस भयंकर महामारी की विनाश लीला देख मनुष्य त्राहि-त्राहि कर रहे हैं -- चारों ओर दुख अशांति का वातावरण व्यापत है ---मैं आत्मा विश्व की सभी दुखी , अशांत , रोग- पीड़ित , अभाव ग्रस्त आत्माओं को शक्ति और शांति की सकाश दे रही हूँ --- मैं सच्ची परमात्म सहयोगी , विश्व सेवाधारी आत्मा हूँ-- मनसा सकाश द्वारा स्वयं को तथा सर्व को कर्म बंधन से मुक्त करने की सेवा कर रही हूँ ।
शान्ति के अक्षयपात्र शिवपिता मुझ बिंदुरूप आत्मा पर शान्ति की शक्तिशाली किरणें प्रवाहित कर रहे हैं ---- वही किरणें मुझ आत्मा के द्वारा सारे विश्व में फैल रही हैं--- मैं आत्मा चलता फिरता "शान्ति का यज्ञकुंड" हूँ ---शान्ति का अवतार हूँ ----चारों ओर की आत्माएँ शान्ति कुंड की ओर आकर्षित होकर चली आ रही हैं।
मुझे शान्ति की शक्ति के प्रयोग द्वारा अपने तन मन की व्याधि को दूर करना है-- मैं आत्मा बापदादा के समीप हूँ -- बाबा से आ रही शक्तियों के प्रभाव से मुझ आत्मा की ऊर्जा बढ़ती जा रही है -- मुझे अपनी काया में शान्ति की शक्ति के प्रचंड प्रवाह का अनुभव हो रहा है -- मेरे तन मन की पीड़ा शांत होती जा रही है -सुप्रीम सर्जन शिवबाबा मेरी चिकित्सा कर रहे हैं -- अब मैं सम्पूर्ण स्वस्थ अनुभव कर रही हूं।
मैं आत्मा सभी को शक्तिशाली सकाश दे रही हूं ----सर्व आत्माओं के हिसाब किताब समाप्त हो रहे हैं ---- उनके कर्मबंधन टूट रहे हैं--- सर्व आत्माओं को माया पर जीत पाने का बल प्राप्त हो रहा है --दुख अशांति का वातावरण बदल रहा है ।
मनसा सेवा सर्व श्रेष्ठ सेवा है---इस शक्तिशाली सेवा द्वारा हमे इस विश्व को शांत और सुखदायी बनाना है---सबको सुख शांति का रास्ता बताना है ---जैसे हमारे शिवपिता शान्तिदाता हैं हमें भी मास्टर शान्ति दाता बनना है।
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें